जम्मू में हुए आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह प्रमुख ने कहा- यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने इसे इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में बचे हुए आतंकवाद को जड़ से खत्म करें।

अजमेर : अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख हजरत दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने जम्मू में रियासी जिले के शिवखोड़ी से दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। हादसे का शिकार हुए लोगों में औरतें, बच्चे और बुजुर्ग भी थे, जिनका कोई कसूर नहीं था।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति पिछले 10 सालो में मोदी सरकार की नीति ही बहुत कारगर रही है, इसलिये प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में कश्मीर से आतंकवादियों को जड़ से खत्म कर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करवाएं।
अजमेर दरगाह प्रमुख ने कहा कि भारत के हर नागरिक को प्रधानमंत्री से बहुत अपेक्षाएं हैं और देश के हर नागरिक को पूरा विश्वास है कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ देश को दस दशक पुराने आतंकवाद और अतिवाद से भी मुक्त करवाएंगे।