[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर आन्दोलन के 161 वें दिन धरनार्थियों की बिगडी तबीयत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर आन्दोलन के 161 वें दिन धरनार्थियों की बिगडी तबीयत

नहर आन्दोलन के 161 वें दिन धरनार्थियों की बिगडी तबीयत

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान प्रभुराम सैनी की अध्यक्षता में आज 161 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पधारे पचास किलोमीटर से पधारे पूर्व सरपंच व रणवीर सोमरा मोई ने कहा कि नहर की मांग शेखावाटी क्षेत्र का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। पूरा क्षेत्र पानी की मांग को लेकर भारी आक्रोश में है और बड़ा आन्दोलन होगा सरकार से अपील है हमारे हक का पानी दे।

इस समय शेखावाटी बिना पानी विरान व उजड़ नजर आता है। सिंचाई का पानी नहीं देने का सीधा असर इस क्षेत्र के आर्थिक हालात पर पडता है जिससे ये क्षेत्र पिछडते हुए बहुत पिछे जा रहा है। क्षेत्र में सूखा, आकाल, आंधी तूफान सब झेल सकता है शेखावाटी परन्तु पानी की त्राहि त्राहि मच रही झेली नहीं जा रही है। ज्ञात हो कि धरना स्थल पर शेखावाटी नहर आन्दोलन के जनक व किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला की तबियत कल बिगड़ गई उन्हें सीने में दर्द, दमा, व सांस लेने में तकलीफ हुई है आज रात उन्हें चिडावा के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज चला है। अन्य लोगों को को भी धरने पर बैठे हैं उनको सांस लेने में तकलीफ महसूस कई बार हुई है। यदि धरने पर जिसकी भी तबीयत बिगड़ी वो सब जिम्मेदारी भी सरकार की है।

धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ,कोषाध्यक्ष महेश चाहर, शेखावाटी नहर आन्दोलन पर्वक्ता विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी,करण जयसिंह,कालिया,दीपक व राहुल पालोता, रोहिताश उमेद, रोहितवा व इन्द्रपाल किढवाना कार्तिक, मुकेश, कैप्टन सुरेन्द्र भास्कर, तनुज, नितेश, रणवीर, विजेंद्र, रणधीर ओला, राजेश, महेन्द्र, सत्यवीर, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles