जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : रविवार को नवलगढ़ शहर में कलाम सैनिक एकेडमी का शुभारंभ किया गया है। कलाम सैनिक एकेडमी में शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स ग्राउंड भी तैयार किया गया है। जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर रहेगा। सैनिक अकादमी में नवोदय सैनिक, मिलिट्री, RIMC की तैयारी करवाई जाएगी। कलाम सैनिक एकेडमी की एडमिशन प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम का उद्घाटन जितनाथ महाराज के सानिध्य में किया गया। कलाम अकैडमी संचालक मनोज गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल शर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके सुरेंद्र सैनी (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), कैलाश चोटिया (नगर पालिका उपाध्यक्ष), रविंद्र पुरोहित (समाजसेवी), बी एल मील, वंदना चौधरी, बीरबल गोदारा, सुशील मील, मनोज यादव, सुनील गुर्जर, रमेश धीवा, मधुसूदन शर्मा, मुरली मनोहर, पंकज शर्मा, विजेंद्र काजला, सीताराम घोड़ेला, कुंभाराम गुर्जर, भूराराम पूनिया आदि मौजूद थे।