सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एमबीबीएस एडमिशन दिलवाने के नाम पर 97 लाख की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी सीकर, चूरू और झुंझुनू में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
दरअसल 25 जनवरी 2024 को पिपराली रोड निवासी नानूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि फरवरी 2023 में उनके परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात प्रमोद उर्फ रोहित सोनी निवासी चूरू से हुई। जिसने नानूराम को कहा कि उदयपुर में उसका गीतांजलि मेडिकल कॉलेज है जहां वे बच्चों को एमबीबीएस का कोर्स करवाते हैं।
नानूराम ने अपने बेटे के एडमिशन के लिए बातचीत की तो आरोपी ने कहा कि एक का एडमिशन करवाने के 80 लाख और दो का एक साथ करवाने पर एक करोड रुपए लगेंगे। ऐसे में नानूराम ने पर्सनल और प्रॉपर्टी लोन लेकर 97 लाख रुपए प्रमोद को दे दिए। लेकिन उसने पैसे भी वापस नहीं लौटाए और ना ही एडमिशन करवाया।
आरोपी प्रमोद घटना के बाद से ही फरार था। इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सोर्स और ह्यूमन सोर्स के जरिए आरोपी प्रमोद सोनी उर्फ रोहित सोनी(27) को चूरू के शहरी इलाके में दबिश देकर पड़ा है। आरोपी वहां किराए के कमरे में रह रहा था। आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ सरकारी नौकरी लगवाने, एमबीबीएस एडमिशन दिलवाने और सट्टे में पैसा लगाकर डबल करने जैसी कई ठगी कर चुका है। इसके खिलाफ सीकर के कोतवाली, चूरू और अन्य कई थानों में मामले दर्ज है।
उद्योग नगर पुलिस के अनुसार आरोपी महंगी-महंगी गाड़ियां किराए पर लेता और उनसे ही पीड़ित लोगों से मिलने जाता। ऐसे में कोई भी इसके झांसे में आ जाता। आरोपी केवल 12वीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। ठगी के बाद यह पैसों से अय्याशी करता और सट्टा खेलता। आरोपी की गिरफ्तारी में उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र मीणा, एएसआई बीरबलसिंह, हेड कांस्टेबल संतकुमार के अलावा पुलिस थाने के कांस्टेबल मामराज और विकास की अहम भूमिका रही।