[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Children’s Day: आज है चिल्ड्रंस डे, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और बच्चों के अधिकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
आर्टिकलराज्य

Children’s Day: आज है चिल्ड्रंस डे, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और बच्चों के अधिकार

Children’s Day Today: आज चिल्ड्रंस डे यानी बाल दिवस है. इस दिन को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बर्थ एनिवर्सरी के दिन मनाया जाता है. जानते हैं इस दिन का इतिहास और एक बच्चे के अधिकार.

Children’s Day Significance And Rights Of A Child: हर साल 14 नवंबर के दिन बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है और इसी मौके पर चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट होता है. बच्चों से विशेष लगाव रखने के कारण उनकी बर्थ एनिवर्सरी को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं. चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू को दिया जाने वाला ट्रिब्यूट है जिन्हें बच्चे प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहते थे. नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 के दिन हुआ था. उनको बच्चों से खास स्नेह था और उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के लिए स्वदेशी सिनेमा बनाने के लिए 1955 में चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी इंडिया की स्थापना की.

कब हुई इस दिन की शुरुआत
साल 1964 के पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था. यूनाइटेड नेशन इसी दिन चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट करता है. हालांकि वर्ष 1964 में पंडित नेहरू की मृत्यु को बाद ये तय किया गया कि उनके जन्मदिन को चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाया जाएगा और तब से भारत में 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है.

बच्चों की शिक्षा को लेकर थे काफी सजग
एक एडमिनिस्ट्रेटर होने के अलावा जवाहरलाल नेहरू बच्चों की शिक्षा को लेकर भी काफी सजग थे. देश के बहुत से प्रॉमिनेंट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन जैसे एम्स, आईआईटी और आईआईएम उन्हीं का विजन थे, जिससे इनका निर्माण हुआ.बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने कहा था कि “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें बड़ा करेंगे, वह देश का भविष्य तय करेगा.”

क्या हैं बच्चों के अधिकार

  • 6 से 14 साल के सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार.
  • किसी भी खतरनाक रोजगार से सुरक्षित होने का अधिकार.
  • बचपन की देखभाल और शिक्षा का अधिकार.
  • दुरुपयोग से सुरक्षा का अधिकार.
  • अपनी उम्र और क्षमता के विरुद्ध होने वाले व्यवसायों में आर्थिक आवश्यकता के कारण भेजे जाने से सुरक्षा का अधिकार.
  • स्वस्थ तरीके से विकसित होने के लिए समान अवसरों और सुविधाओं का अधिकार.
  • स्वतंत्रता और सम्मान का अधिकार और शोषण से बचपन और युवा अवस्था का बचाव का अधिकार.

जानते हैं बच्चों के लिए कुछ महान हस्तियों ने क्या कहा है

  • ‘आइए हम अपने आज का बलिदान दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.’ – ए पी जे अब्दुल कलाम.
  • ‘हर बच्चा यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्य से निराश नहीं हुआ है.’ – रवींद्रनाथ टैगोर.
  • ‘हमारे बच्चे हमारा सबसे बड़ा खजाना हैं. वे हमारा भविष्य हैं. उन्हें गाली देने वाले हमारे समाज के ताने-बाने को तोड़ते हैं और हमारे देश को कमजोर करते हैं.’ – नेल्सन मंडेला.
  • ‘हर बार जब एक बच्चे को जीवन के अंधेरे पक्ष से बचाया जाता है, हर बार जब हम में से कोई एक बच्चे के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करता है, तो हम अपने जीवन में प्रकाश जोड़ते हैं.’ – ओपरा विनफ्रे.

Happy Childrens Day 2022 Wishes: 14 नवंबर 2022 का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है. इस दिन चाचा नेहरू के जन्मोत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरू को बच्चों से असीम प्रेम था. वह इन्हें राष्ट्र का निर्माता मानते थे, इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया. बच्चों से लेकर बड़े तक इस दिन को अपनी बचपन की याद ताजा करते हैं. बचपन का दौर व्यक्ति के लिए वो पल है जिसे वह कभी नहीं भूल सकता. बाल दिवस के मौके पर बच्चों, दोस्तों, प्रियजनों को ये खास मैसेज भेजकर इस दिन की बधाई दें और अपने बचपन के सुहाने दिनों को ताजा करें.

बाल दिवस की शुभकामनाएं:

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा
Happy Childrens Day 2022

बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
Happy Childrens Day 2022

न रोने की वजह होती है, ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन, जो मुझे खुलकर है बिताना
Happy Childrens Day 2022

दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे अच्छा समय
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Childrens Day 2022

बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
Happy Childrens Day 2022

वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
Happy Childrens Day 2022

दौड़ने दो खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है,
बचपन गुजर जाने के बाद
Happy Childrens Day 2022

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा
जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल
Happy Childrens Day 2022

आओ भीगे बारिश में
उस बचपन में खो जाएं
क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में
चलो फिर से कागज की कश्ती बनाएं
Happy Childrens Day 2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *