गाय चोरी के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार:सरदारशहर पुलिस ने तारानगर रोड से पकड़ा, पिकअप और गाय को किया बरामद
गाय चोरी के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार:सरदारशहर पुलिस ने तारानगर रोड से पकड़ा, पिकअप और गाय को किया बरामद

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 18 जीवणसिंह नगर से गाय चोरी मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए शुक्रवार को तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को तारानगर रोड से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने गाय को बरामद कर लिया है और मामले में एक पिकअप को भी जब्त किया गया है।
एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि वार्ड 18 जीवण सिंह नगर निवासी ओमप्रकाश ब्राह्मण ने गुरुवार को गाय चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तारा नगर के साहवा जगदीश नाई (48) पुत्र तिलोकचंद नाइ, सतु (30) पुत्र बीरूराम बावरी, चमेला उर्फ चिंदी (30)पत्नी सतु बावरी, नासु उर्फ नासुडी(60) पत्नी करनेल बावरी और कांता (35)उर्फ कानकी पत्नी राजेश बावरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से गाय बरामद कर गाय मालिक ओमप्रकाश ब्राह्मण को सुपुर्द कर दी गई है और आरोपियों के पास से एक पिकअप को भी जब्त किया गया है।
वहीं अब आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में गिरफ्तार दो महिला और एक पुरुष पर पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।