[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 लाख की दो किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार:नोखा के मुकाम से खरीद कर लाए थे, नाकाबंदी के दौरान रतननगर पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 लाख की दो किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार:नोखा के मुकाम से खरीद कर लाए थे, नाकाबंदी के दौरान रतननगर पुलिस की कार्रवाई

5 लाख की दो किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार:नोखा के मुकाम से खरीद कर लाए थे, नाकाबंदी के दौरान रतननगर पुलिस की कार्रवाई

चूरू : चूरू की रतननगर पुलिस ने गुरुवार रात एक कार से दो किला अफीम जब्त कर दो आरोपियों को ​गिरफ्तार किया है। रतननगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।

रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार रात रतननगर तिराहे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान रामगढ़ की ओर से आ रही कार को रूकवाया। ड्राइवर से पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक थैले से दो किला अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम और कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अफीम को वह नोखा के मुकाम से लेकर आये थे। अफीम की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे है। पुलिस दोनों तस्करों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी।

Related Articles