[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धर्म-कर्म….चंवरा-किशोरपुरा के मोरिंडा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धर्म-कर्म….चंवरा-किशोरपुरा के मोरिंडा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

11 सो महिलाओं ने तपती धूप में 9 किलोमीटर लम्बी निकाली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : किशोरपुरा के पल्टूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी महाराज मोरिंडा धाम में 16 जून को भरने वाले गंगा दशहरा मेले की शुरुआत शुक्रवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ हुई । चंवरा के ठाकुर जी मंदिर से सुबह प्रारंभ हुई कलश यात्रा नेवरी मोड़ चंवरा चोफुल्या बस स्टैंड से किशोरपुरा मोड़ तथा किशोरपुरा गांव होते हुए 9 किलोमीटर दूर मोरिंडा धाम बालाजी मंदिर पहुंची । हजारों महिलाओं ने तपती धूप में डीजे की धुन पर नाचते गाते यात्रा पूरी की । कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह सेवाभावी लोगों के द्वारा जल-पान की व्यवस्था की गई । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई । दोपहर में कथा व्यास पुष्कर धाम के रामस्वरूप दास महाराज ने पहले दिन राम कथा का शुभारंभ किया । प्रतिदिन 12:15 बजे से 4:00 बजे तक राम कथा होगी 15 जून को भजन संध्या 16 जून को गंगा दशहरे का मेला लगेगा । जिसमें दिन भर भंडारा चलेगा ।

कलश यात्रा में बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, रघुनाथ दास महाराज, प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, पंचमुखी सेवा समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, जगदीश शर्मा, डॉ. सांवरमल सैनी, रामनिवास सैनी राधेश्याम, हनुमान प्रसाद गुर्जर, जगदीश सिंह तंवर, हरिसिंह ओला, कृष्ण सैन, बंटी सैन,सचिन खटाणा, हंसराज खटाणा, इंद्र सिंह, नाथूराम सैनी, संजय सैनी, राम अवतार ठेकेदार, पूर्व सरपंच बिमला मीणा, सरपंच मोहनलाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शंभू दयाल सैनी, शीशराम सैनी, धवल कुमार बीछवाल, मखनलाल शर्मा, पंकज मीणा किशोरपुरा, जिना सैनी, सिंगर एसपी गुर्जर, शीशराम रावत, सांवरमल गुर्जर, राम अवतार मीना, देवेंद्र सिंह, सुमेर लमोड़, विनोद मास्टर, कैलाश कुमावत, नरेश कुमावत, कैलाश मीणा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles