डी सी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय का आयोजन जयपुर
डी सी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय का आयोजन जयपुर

जयपुर : जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका प्रथम ऑडिशन 06.6.2024 को स्ट्रीट डांस अकादमी सांगानेर जयपुर मे लिया गया। इसके जजमेंट संजय प्रजापत, डी.के. पब्लिकेशन के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ के द्वारा लिया गया। और डीसी डांस चैंपियनशिप ऑडिशन का आगाज किया गया। इस के ऑडिशन पूरे इंडिया भर में ऑफलाइन, ऑनलाइन सुरू हो गए है।
आयोजनकर्ता पेशन डांस स्टेप्स के डायरेक्टर विशाल कटारिया धानका, स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर सोनू सिंह मल्होत्रा, डांसर लोकेश कुमार है। सभी प्रतियोगियों को ओडिशन राउंड मे सर्टिफिकेट व मैडल दिये जाएंगे, सेमिफाइनल मे ट्रॉफी, फाइनल मे जूनियर केटेगरी मे प्रथम नगद पुरस्कार 11,000/- द्वितीय नगद पुरस्कार 5,100/-तृतीय नगद पुरस्कार 3,100 /- दिया जाएगा। सीनियर केटेगरी प्रथम नगद पुरस्कार 21,000/- द्वितीय नगद पुरस्कार 11,000/-तृतीय नगद पुरस्कार 5,100 /- दिया जाएगा।