बुढ वाले मेले में की मीठे शरबत व पीने के पानी की नि:शुल्क सेवा
बुढ वाले मेले में की मीठे शरबत व पीने के पानी की नि:शुल्क सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के नौरगपुरा पहाड़ी में स्थित बुढवाले बालाजी मंदिर का मेला बड़ी धूमधाम से लगा। जिसमें मेले में ककराना के मनिष सैनी(जय जीण फैशन पोईट चौफुल्या व ओमप्रकाश सैनी टेलर कालाकाकरा नेवरी व बृजानंद सैनी ड्राइवर के द्वारा मेले में इस भीषण गर्मी में आए भक्तों के लिए मीठे पीने का शरबत व नींबु का ठंडा पानी पिलाया कर पुण्य का काम किया इस समय पूरे राजस्थान में पानी के लिए आहाकार त्राही त्राही मची हुई है जिसको ध्यान में रखते हुए मेले में जल सेवा की धर्म किया। जल ही जीवन है जल के बिना कुछ नहीं है युवा पीढ़ी का अधिक योगदान रहा । इस अवसर पर अशोक सैनी, वेदप्रकाश कटारिया, सुनील सैनी नेवरी, पंकज सैनी, सुरेश सैनी, अंकित ककराणीया आदि उपस्थित थे।