[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान थांग ता संघ ने 101 परिंडे बाटे और लगाए ।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान थांग ता संघ ने 101 परिंडे बाटे और लगाए ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान थांग ता संघ ने 101 परिंडे बाटे और लगाए ।

झुंझुनूं : गर्मी में परिंडे लगाओ परिंदा बचाओ’ की अनोखी मुहिम के साथ राजस्थान थांग ता संघ के साथ अंशधरा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के युवाओ के द्वारा सराहनीय कदम उठाया है। राजस्थान थांग ता संघ व अंशधरा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के द्वारा झुंझुनूं के गांव बगड़ की स्पोर्ट जोन अकादमी से प्रारंभ किया संघ के उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि पेड़ों पर मिट्टी के बर्तन में परिंदों के लिए दाना-पानी मिट्टी रखा जाता है. इसका उद्देश्य है कि गर्मी की वजह से किसी भी पक्षी की भूख-प्यास से मौत नहीं हो गर्मी में जल को अमृत के समान माना जाता है। मनुष्य को प्यास लगती है, तो वो कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है. लेकिन, बेजुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना काफी मुश्किल होता है। इसको देखते हुए राजस्थान थांग ता व अंशधरा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की युवा टीम ने सराहनीय कदम उठाया है परिंडे लगाओ परिंदा बचाओ’ नारे के द्वारा शहर से लेकर गांवों तक जा कर पेड़ों पर मिट्टी के बर्तन में परिंदों के लिए दाना-पानी मिट्टी रखा जाता है।

इसका उद्देश्य है कि गर्मी की वजह से किसी भी पक्षी की भूख-प्यास से मौत नहीं हो। आज पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ों पर 101 मिट्टी के बर्तनों में पानी व दाना भर कर लटकाया गया के संघ के उमेद सिंह शेखावत और बृजराज सिंह शेखावत ने बताया कि गर्मियों में परिंदों का अस्तिव खतरे में पड़ जाता है. क्योंकि तेज धूप के कारण कई पक्षियों की पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है। हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले चिड़ियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचा सकते हैं राजस्थान थांग ता संघ की इस मुहिम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इस तरह की सोच सभी की हो जाए, तो परिंदों के अस्तित्व का बचाया जा सकता है।

इस मौके पर राजस्थान थांग ता संघ के संदीप धरतरवाल, डॉ. प्रवीण कालेर, राकेश सैनी, अनिल बागोरिया, अरविंद, रिंकू सैनी, कोमल कंवर, और अजय सिंह शेखावत उपस्थित थे।

Related Articles