विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केटीए पावर्स प्लांट बाघपुरा में हुआ योग और पौधारोपण कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केटीए पावर्स प्लांट बाघपुरा में हुआ योग और पौधारोपण कार्यक्रम

झुंझुनूं : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केटीए पावर्स प्लांट बाघपुरा में पतंजलि योग समिति जिला इकाई झुंझुनूं के सानिध्य में योग, यज्ञ और पौधारोपण कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केटीए पावर्स प्लांट बाघपुरा की ओर से राजेश कुमार सक्सेना (प्लांट हैड), ललित जांगिड़ (प्रबंधक – मानव संसाधन), सरदार अमित सिंह (प्रबंधक पर्यावरण, स्वास्थ्य, सुरक्षा) एवम अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। पतंजलि योग समिति जिला इकाई झुंझुनूं की ओर से जमन सिंह (प्रभारी- पतंजलि किसान सेवा समिति), जय सिंह (पर्यावरणविद), बीरबल सिंह (पर्यावरणविद), पंडित मदन सिंह एवम रायसिंह तोंगड़ा (प्रभारी – पतंजलि योग समिति) मौजूद रहे। इन सभी की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम योग किया गया तत्पश्चात यज्ञ आहुति दी गयी। आखिर में प्रांगण में पौधारोपण किये गए और कंपनी के कर्मचारियों ने रोपित पोधो को गोद लेकर उनकी देखभाल की जिम्मेदार ली। पक्षियों के लिए पेड़ों में पानी के परिंडे भी लगाए गए। इसी अवसर पर कंपनी कर्मचारियों ने शहीद मनीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाम्बा में भी पौधारोपण किया ।