[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीट में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर प्राचिता ने 12वीं के साथ प्राप्त की ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीट में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर प्राचिता ने 12वीं के साथ प्राप्त की ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक

नीट में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर प्राचिता ने 12वीं के साथ प्राप्त की ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक

उदयपुरवाटी : क्षेत्र की ग्राम पंचायत पचलंगी में कुड़ियों की ढाणी निवासी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी व डॉ. विमला चाहर की बेटी दिव्यांशी चौधरी ने नीट 2024 में ऑल इंडिया में 519वीं रैंक और जनरल कैटेगरी में 315वीं रैंक हासिल की है। उसने 720 में से 710 अंक प्राप्त किए हैं। दिव्यांशी के दादा डॉ. दिनेश चौधरी व दादी डॉ. ऊषा चौधरी ने उदयपुरवाटी सीएचसी पर लंबे समय तक बतौर डॉक्टर सेवा दी है।

आजकल वे नीमकाथाना रहते हैं। चिकित्सक दंपती का सपना था कि उनकी पौत्री बड़ी होकर चिकित्सा के क्षेत्र में सफल डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करे। दिव्यांशी की सफलता पर एडवोकेट सुमेर सिंह बड़सरा, सीताराम कूड़ी पचलंगी, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, सहकारी समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कूड़ी, ओमप्रकाश जांगिड़, मूलचंद, पांचूराम जांगिड़ आदि ने खुशी प्रकट की है।

झुंझुनूं नीट यूजी का परिणाम जारी हो गया है। इसमें रीको निवासी छात्रा प्राचिता ने 12वीं कक्षा के साथ 720 में से 720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक प्राप्त की है। प्राचिता ने 12वीं कक्षा 97 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की। प्राचिता ने बताया कि नीट में सफलता प्राप्त करने के लिए बायो और कैमिस्ट्री के लिए एनसीआरटी के कोर्स पर फोकस करने के साथ फिजिक्स व फिजिकल कैमिस्ट्री के सवालों की प्रेक्टिस पर ज्यादा ध्यान दिया।

प्राचिता के पिता विनोद झाझड़िया शहीद प्रशांत बुंदेला राउमा विद्यालय बगड़ में प्रिंसिपल व माता उमा झाझड़िया आईटीआई उदावास में अधीक्षक हैं। प्राची एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की छात्रा है। वे बताती हैं कि पढ़ाई करने के लिए रोजाना के टॉपिक तय करती थी। उसी हिसाब से पूरे सप्ताह का लक्ष्य तैयार होता था। वह रोजाना 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करती थी। यदि किसी टॉपिक पर डाउट होता तो वाट्सअप से या कोचिंग जाकर शिक्षक से उसे दूर करती थी।

Related Articles