[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य छोड़ा अधर में, ट्रैक्टर धंस जाने से रास्ते हुए बंद, एक घंटे की मशक्कत के बाद खोले गए रास्ते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य छोड़ा अधर में, ट्रैक्टर धंस जाने से रास्ते हुए बंद, एक घंटे की मशक्कत के बाद खोले गए रास्ते

खेतड़ी में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य छोड़ा अधर में, ट्रैक्टर धंस जाने से रास्ते हुए बंद, एक घंटे की मशक्कत के बाद खोले गए रास्ते

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से परेशान होकर ग्रामीण सड़क का समय पर निर्माण करने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद भी ठेका कंपनी की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है।

बुधवार सुबह टूटी सड़क के कारण एक पानी का टैंकर सड़क में धंस गया। जिससे रास्ते बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि अनाज मंडी के पास ठेका कंपनी की ओर से सीवरेज व पेयजल लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ रखा है। सुबह एक पानी का टैंकर पानी लेकर पुरानी जेल की ओर जा रहा था। जब वह अनाज मंडी के पास पहुंचा तो टूटी सड़क में टैंकर धंस गया। आम रास्ते में टैंकर धंस जाने से तीन वार्डों में जाने वाले रास्ते बंद हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने टैंकर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर को नहीं निकाला जा सका। करीब एक घंटे बाद टैंकर का पूरा पानी सड़क पर निकाल कर टैंकर को निकाला जा सका।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य अधूरा रह जाने के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के निर्माण कार्य को लेकर ठेका कंपनी के इंजीनियर व ठेकादार से इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है। जिस पर उन्होंने जल्द सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ठेका कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने से सड़क की हालत काफी दयनीय बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को भी ग्रामीणों की ओर से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से भी सड़क के निर्माण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा ठेका कंपनी ने चैंबर भी छोड़ रखे हैं, जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे है।

Related Articles