मैं नरेन्द्र दास मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता हूँ…!!!

पण्डित राजकुमार व्यासाचार्य, खेतड़ी (राजस्थान)
मैं नरेन्द्र दास मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता हूँ
अखिल भारतीय पुस्तैनी ज्योतिष आध्यात्म पीठ (अनुसंधान एवं विकास) केन्द्र, खेतड़ी-333503 राजस्थान के अनुसंधानकर्ता ज्योतिष शिरोमणी पण्डित राजकुमार व्यासाचार्य को पुस्तैनी विरासत में मिली पुरखो द्वारा आध्यात्म एवं ज्योतिष के समस्त विषयों का प्राच्यविद्या का जन्म लेते ही जन्मघूटी एवं कानों में में ज्ञान दे दिया था। मैंने भी पुरखों से प्रेरणा लेकर श्री नरेन्द्र मोदी की कुण्डली का अनुसंधान एवं विश्लेषण किया है। जो हम प्रथम बार भविष्यवाणी कर रहे हैं वह गलत ना हो जाये इसके लिए हमने हमारी पुस्तेनी एवं हमारी संग्रह की हुयी ज्योतिष शास्त्रों के प्राचीन ग्रन्थों से ज्योतिष के तमाम विषयों को हमने देखा है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में जन्मकुण्डली ही सटीक परिणाम नहीं देती है। गुणा भाग करने पर गलत समय आने आने पर , गलत तारीख व गलत समय होने पर, अनभिज्ञ ज्योतिषि के बनाने पर जन्मकुण्डली गलत बन जाती है। जबकि किसी व्यक्ति की जन्मकुण्डली नहीं होने पर प्रश्न लग्न के द्वारा सटीक परिणाम भविष्यवाणी हो जाती है।

हमने नरेन्द्र मोदी की हस्तरेखा देखी है :
अंक ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, मुहूर्त शास्त्र, सकून शास्त्र, आकृति शास्त्र (मनुष्य के शरीर की बनावट-तिल, मस्सा, लहसुन एडी से लेकर चोटी तक इत्यादि अनेक विषयों पर अध्ययन करके हमने भविष्यवाणी की है व पुनः मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंग, 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे। हमारी ईश्वरीय साधना एवं ज्योतिष के समस्त विषयों की गणना और हमारे पूज्यनीय ज्योतिष के तमाम विषयों के विद्वानों से राय मशवरा करके हमने भविष्यवाणी की है-250 सीट आने पर भी मोदी पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, उनको कोई नहीं रोक सकता। इन पर ईश्वरीय असीम कृपा है। ये देश के करोड़ों व्यक्तियों के दिल में बस रहे हैं।

तारीख – 17 सितम्बर 1950
जन्म समय – सुबह 10ः20 बजे
वृष लग्न की जन्मपत्री
यह संख योग बनाता है जोकि बहुत पवित्र व ओजस्वी सरल स्वभाव होता है। अनुराधा नक्षत्र है।
गज केशरी योग है। बृहस्पति की स्थिति केन्द्र में है। अमर योग कालख योग है। अनुराधा योग, लक्ष्मीनारायण योग है। पूर्जजन्म के संस्कार भी इस जीवन में लाभ हानि देते हैं। इसका जो ग्रहस्थी जीवन है वह जन्मकुण्डली प्रदशित नहीं कर रहा है, सन्यासी योग प्रदर्शित कर रहा है। राजा रूप में सन्यासी होकर भी प्रजा की सेवा कर रहा है।


ज्योतिष शिरोमणी पं. राजकुमार व्यासाचार्य, अनुसंधानकर्ता, साधना करते हुये।
स्वप्न सुन्दरी साधना – स्वप्न सुन्दरी की साधना करने पर सपने में ही बता देती है कि क्या होने वाला है। स्वपन शास्त्र सबसे प्राचीन है इस पर हमने बहुत अध्ययन व साधना की है। हमारे जीवन में घटना घटी थी। सपने का फल शुभ भी होता है और अशुभ भी होता है। इसके लिए हमने बहुत ही प्राचीन ग्रन्थों का रिसर्च एवं अनुसंधान किया है। हमें साधना द्वारा ज्ञात हुआ कि मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे 2024 में कोई नहीं रोक सकता।



