[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी छोड़ कर नहीं जाऐंगे लडाई लम्बी कितनी भी खिंचे लडते रहेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी छोड़ कर नहीं जाऐंगे लडाई लम्बी कितनी भी खिंचे लडते रहेंगे

शेखावाटी छोड़ कर नहीं जाऐंगे लडाई लम्बी कितनी भी खिंचे लडते रहेंगे

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 154 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए नौजवान सभा के जयन्त चौधरी ने कहा कि सरकारों ने कहीं सोच रखा हो कि शेखावाटी का किसान हट जाऐगा बहुत ही बड़ी भूल होगी। जबतक नहर का प्रवेश मातृभूमि में नहीं होगा हम मर जाऐंगे, मिट जाऐंगे,लडेंगे, भिडेंगे, हर बाधाओं को पार करेंगे आर पार लडेंगे पर पानी के बिच कोई भी आऐगा छोडेंगे नहीं। जीना दुश्वार तो वैसे भी है तो फिर बहादुरी के साथ लडाई करेंगे पर नहर हमारा हक है जो 40 से 50 साल पहले आनी चाहिए थी वो आज तक क्यों नहीं आई।

ना शेखावाटी छोडेंगे, ना पलायन करेंगे, यहीं रहकर पानी लेंगे जो हमारा हक है। वरना हरियाणा व केन्द्र सरकार को शान्ति से चेतावनी देते हैं कि इतना महान क्रांतिकारी आन्दोलन होगा कि ईंट से ईंट बजेगी। इसके सामने 2019 से 2022 के बिच दिल्ली में काले कानून के खिलाफ मोदी सरकार को झुकाने को लेकर चला किसान आन्दोलन भी फीका पड़ता नजर आऐगा। नवजात शिशुओं को लेकर मातृशक्ति, बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष छात्र सब सड़क पर होंगे शेखावाटी क्षेत्र जाम होगा ना कोई बाहर जाऐंगे ना अन्दर आने दिया जाऐगा। सीज किया जाकर हरियाणा में जा रही गैस, खनिज, फसल, अनाज, लेन देन सब बन्द हो जाऐंगे। ये कोई हंसी खेल की बात थोड़ी है। पानी के लिए हमारे साथ इतना बड़ा मजाक हम सहन नहीं करेंगे, पानी ना आने और ना देने की बात हमें अच्छी नहीं लगती है। हमारे हल्ख सूख रहे हैं। भविष्य को लेकर अन्धेरा दिखता है।

पूरा जनमानस भारी गुस्से में है सरकार की अनदेखी, ढील व लापरवाही से तथा धरने पर आज किसान सभा के, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, रणधीर ओला, मनोहर माली, राजेन्द्र प्रसाद, प्रलीस, सीमा, सुनिता स्यालू, यश, संजय, भनाराम, जयसिंह, सौरभ, करण, अरुण, राजपाल भालोठिया, विक्रम सिंह, अरबाज़, शिवकुमार, चन्द्र, बाबूखां, लाल मोहम्मद, मोनिका,सोनु, सुशीला, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles