मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राउमावि में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन
12 वी में किस्मत कुमारी ने 82.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर रही,10 वी में दिनेश कुमार शर्मा ने 91.67 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानोता जाटान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 10 वी 12 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चेजारा की अध्यक्षता में टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बहादुर मल मेघवाल थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़ीया, महावीर ढाका, सत्यरूप पायल ,बृजलाल शर्मा, मेघचंद्र महला,अध्यापक गुरूदयाल ढाका रामनारायण ढाका आदि थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में माता सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया कि दसवीं कक्षा में 14 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें दिनेश कुमार पुत्र शम्भूदयाल शर्मा ने 91.67 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर रहा ,साथ ही पवन कुमार पुत्र रणधीर ने 91प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं के सभी 7 विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। किस्मत पुत्री किशोर कुमार नें 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो छात्रों को गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रधानाचार्य सुरेशचन्द चेजारा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय परिवार ने पूरी तरह टीम भावना से मेहनत कराई उसी का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
विद्यालय में नामांकन बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों से की अपील
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय परिवार ने पूरी मेहनत करके उत्कृष्ट परिणाम दिया है तो ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वह स्कूल के नामांकन पर ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाये। विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हम नियमित प्रयास कर रहे हैं और आगे भी बेहतर प्रयास करते रहेंगे
90 पर्तिशत अंक लाने पर छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्टाफ करायेगा हवाई यात्रा
सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए गत वर्ष हिंदी विषय में 90% या इससे अधिक अंक आने पर हवाई यात्रा करवाई गई थी। लेकिन इस बार किसी भी विषय में 90% या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा हवाई यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 के दिनेश, पवन , देशराज, रिंकू तथा कक्षा 12 की किस्मत कुमारी, नेहा कुमारी एवं जतिन को 90% से अधिक अंक आने पर विद्यालय स्टाफ की ओर से हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संजय काजला ने किया। इस मौके पर रामस्वरूप ढाका ,शम्भूदयाल शर्मा, अविनाश जांगिड़, धर्मेंद्र मेघवाल ,हरीश जांगिड़, दलीप सिंह ,संजय वीर सिंह, सुनीता ढाका,मन्जु, सुनीता मीणा सहित विद्यालय स्टाफ,छात्र छात्राये एवं ग्रामीण मौजूद रहे।