इस्लामपुर में आधे घण्टे हुई मध्यम दर्जे की बारिश, चने के आकार के गिरे ओले : बच्चों ने बारिश का जमकर उठाया लुत्फ
इस्लामपुर में आधे घण्टे हुई मध्यम दर्जे की बारिश, चने के आकार के गिरे ओले : बच्चों ने बारिश का जमकर उठाया लुत्फ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में रविवार को सुबह से ही उमस रही और दोपहर बाद आसमान में बादल बनने लगे। मौसम ने अचानक पलटा खाया और आसमान में काली घटाएं छाने लगी। लगभग 3 बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ लगभग आधा घंटे मध्यम दर्जे की बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे आमजन को राहत महसूस हुई। मुख्य मार्गों की सड़कों पर पानी भर गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। देर शाम तक भी आसमान में काली घटाएं छाई रही ओर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।