इस्लामपुर माखर के युवा रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर कर रहे सेवा
इस्लामपुर माखर के युवा रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर कर रहे सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इन दिनों क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर जारी है जिससे आमजन काफी परेशान नजर आ रहा है। गर्मी के मौसम में ठंडे पानी के लिए रेल में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए माखर इस्लामपुर के युवाओं ने उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया। क्षेत्र के युवा पिछ्ले पांच दिनों से लगातार इस पुण्य कार्य को कर रहे हैं। रतनशहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय युवा वहां पर पहुंच जाते हैं और यात्रियों को ठंडा पानी पिलाते नजर आते हैं। क्षेत्र के युवा बाल्टी, मग्गे व ठंडे पानी की कैन सहित सभी व्यवस्थाओं का खर्चा अपनी ओर से वहन कर रहे हैं।
इस पुण्य कार्य में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दोपहर के समय युवाओं की टोलियां प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के चारों तरफ यात्रियों को ठंडा पानी पिलाती हुई नजर आती है। युवाओं के इस कार्य की कस्बे में सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। विक्रम सिंह नेवरी और कृष्ण सांखला ने बताया की जब तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा तब तक युवाओं की ओर से निस्वार्थ भाव से रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का सिलसिला जारी रहेगा।
रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने में सहयोग करने वालों में संदीप कुमार, अब्दुल कयूम, इमरान चंदेल, निशांत कुमावत, बिलाल हुसैन, आसिफ, फयूम खान, दिनेश शर्मा, अनिल जिलोवा, आकिब, दीपांशु शर्मा, नैतिक शर्मा, अब्बास, मुस्लिम लीलगर, अल्फेज, पवन जिलोआ, आवेश, राहुल सैनी व विशाल सैनी शामिल हैं।