बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स का मेडल पहनाकर किया सम्मान
बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स का मेडल पहनाकर किया सम्मान

बिसाऊ : बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स का मेडल पहनाकर किया सम्मान। इस मौके पर अंजुमन जमिअतुल कुरैश कमेटी द्वारा आज मौलाना आजाद उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ में मुख्य अतिथि मोहम्मद अली सदर, मोहम्मद युसूफ सेक्रेटरी, मोहम्मद सादिक, मो.असलम चौहान, हाजी मो फारुख, मो इस्माईल तँवर, मो आरिफ तँवर, लियाकत तँवर, निसार अहमद, जावेद सैयद, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार के आतिथ्य में बारहवीं बोर्ड टॉपर्स हफ्सा (87%), राहिला (84.40%), सानिया (76.80%), सायमा (76.80%), साहिन (75.40%), दसवीं बोर्ड टॉपर्स अफरीन (92%), आईशा (87.17%), रहमत (83.83%) का मेडल एंव मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय का बारवीं, दसवीं, आठवीं और पाँचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 100% रहा है।