अडूकिया सरकारी स्कूल ने निकाली विजय नामांकन रैली
अडूकिया सरकारी स्कूल ने निकाली विजय नामांकन रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक अग्रेजी माध्यम विद्यालय चिड़ावा में कक्षा 5, 8, 10, 12 बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पर नामांकन वृद्धि हेतु विजय जुलूस निकाला गया । विजय जुलूस अडूकिया स्कूल से प्रारंभ होकर कबूतर खाना, पुरानी तहसील रोड, गांधी चौक, श्री कल्याण प्रभु, गौशाला रोड, मंडेला रोड, पिलानी रोड, डालमिया की ढाणी, नया बस स्टैंड, बापू बाजार होते हुए पुनः अडूकिया स्कूल पहुंची, रास्ते में विभिन्न व्यापारी संगठन ने रैली का स्वागत किया ।
चिरागुदीन शेख, मनीष मंडेलिया, लक्ष्मीकांत अडूकिया, विनोद चौरसिया परिवार, राजेन्द्र अहुवालिया, राजेश, सांवरमल शर्मा, महेश वर्मा आदि द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। सत्यनारायण चौधरी द्वारा सभी सेकेंडरी टॉप विद्यार्थियों को ₹500 -500 का पुरस्कार प्रदान किया गया । संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया इस बार कक्षा 5 में 17 बच्चों के ए ग्रेड, 8 में 6 बच्चों की ए ग्रेड,कक्षा दसवीं में 5 विद्यार्थीयो के 90 प्लस , ने जिले मेरिट में स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के छात्र सुमित शर्मा ने 98.67% अंक प्राप्त कर राजकीय विद्यालय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ योगदान देने वाले 31 विद्यार्थियों का साफा, माला और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कैलाश चंद शर्मा cbeo, विद्याधर सैनी पूर्व नगरपालिका सदस्य, एसडीएमसी सदस्य उमेश चौधरी, मंजू नरोत्तम मोदी, विमला देवी पाषर्द, उमा मोदी, नरेंद्र प्रताप वालिया, सुनीता चौधरी, ज्योति शर्मा, दीपक कुमार, सूरजभान, उर्मिला, सुनीता कुल्हार, विमला देवी, मनोरमा, नरेंद्र झाझडिया, बिजेश कुमार, कर्मवीर, प्रतिभा स्वामी, शांता सैनी, श्यामलाल चेजारा, कुसुमलता, राजकोर आदि विद्यालय स्टाफ बड़ी मात्रा में अभिभावक, विद्यार्थी और गणमान्य जन उपस्थित रहे ।