पूर्व प्रधान सुमेर सिंह की स्मृति पर लगा आंखों का कैम्प
पूर्व प्रधान सुमेर सिंह की स्मृति पर लगा आंखों का कैम्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के नंगली सलेदी सिंह में पूर्व प्रधान स्व सुमेर सिंह की स्मृति पर शुक्रवार को पूर्व सीबीईओ रुपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आंखों के कैम्प का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया गया। आंखों की जांच शंकरा आई हासपिटल जयपुर की टीम द्वारा किया गया। डॉ नितिन कुमार के नेतृत्व में 108 रोगियों की जांच की गई जिसमें 22 रोगियों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। कैम्प का आयोजन स्व सुमेर सिंह के पुत्र हनुवंतसिंह , गोपाल सिंह, हिम्मतसिंह, पूर्व सरपंच मदनसिह व गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया सभी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कप्तान पाबुदान सिंह, विक्रम सिंह,जीताराम,मोहर सिंह, सज्जन सैन, श्रीपाल सिंह व श्री करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय नंगली सलेदी सिंह के स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित थे।