[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कानोड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में टापर्स का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कानोड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में टापर्स का किया सम्मान

कानोड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में टापर्स का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में संचालित कानोड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी कक्षा 10 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मानन्द शर्मा थे।अध्यक्षता मुकेश पंसारी ने की। संस्था के निदेशक मुकेश पंसारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना है। प्रधानाध्यापिका मंजू गुप्ता ने विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष उनके विधालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

कक्षा 10 में केनिका सैन ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माही गर्ग 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, हर्षिता सोनी 94.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, तथा 20 विधार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।विधालय इस अवसर पर उन्होंने विधार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों को परीक्षा परिणाम के बधाई दी साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में भी यह विधालय उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने की अपेक्षा करता है। यह खेतड़ी कस्बे का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम विधालय है ।

इससे पहले विद्यालय टाप करने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उसके बाद डीजे बजाकर शहर में रैली निकाली गई।

इस मौके पर सुशील सोनी, उमेश गर्ग, रामावतार सोनी, ब्रह्मानन्द शर्मा, महेन्द्र गर्ग, एडवोकेट सुभाष चन्द्र, रवि कुमार सैनी, मंजू कुमावत, मोहम्मद यामिन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।

Related Articles