बीलवा के राउमावि में टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन। कक्षा 10 में प्रतिभा कंवर रही टॉपर
बीलवा के राउमावि में टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन। कक्षा 10 में प्रतिभा कंवर रही टॉपर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : बीलवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉक्टर चरण सिंह शेरावत की अध्यक्षता में टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जतन सिंह थे। विशिष्ट अतिथि जयपाल गुर्जर, बजरंग सिंह, श्रीनिवास महराणियां थे। प्रधानाचार्य ने बताया मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बोर्ड परीक्षा में कक्षा 8वीं,10वीं,एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाले कक्षा आठवीं में छात्रा मानसी ने प्रथम, मनजीत सिंह द्वितीय, एवं यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में प्रतिभा कंवर पुत्री विक्रम सिंह 94.83% प्रथम रही निशा पुत्री हेमराज 89.83% द्वितीय रही, विकास सिंह राठौड़ पुत्र नवल सिंह राठौड़ 85% तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं में संतोष कंवर 87.20% प्रथम रही तानिया जांगिड़ द्वितीय, रितिका तृतीय स्थान पर रहने पर साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक नव प्रवेश कराने एवं समाज सेवा शिविर के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया । इस अवसर पर हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह, मनीष नायक, बंशीधर, सतीश यादव, सतीश कटारिया, सुनीता कंवर,नानी बाई, मुकेश, मोहित,मनोज, बुधराम,शायर सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।