दीक्षा ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया विद्यालय टाप, टापर्स का किया सम्मान
दीक्षा ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया विद्यालय टाप, टापर्स का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राबाउमावि खेतड़ी में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाली छात्राओं का माल्यार्पण कर,साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार सुरोलिया थे। विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि डॉ सोमदत भगत, सत्यनारायण भार्गव रहे व अध्यक्षता प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने की।इस मौके पर सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हमारे क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है जिसके लिए मैं विधालय परिवार, अभिभावकों व बच्चों को बधाई देता हूं जिन्होंने कठिन मेहनत कर खेतड़ी ब्लाक का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने बताया कि कक्षा 10 में दीक्षा 95.33 प्रतिशत, जाग्रति 89.5 प्रतिशत, सलोनी 88.5 प्रतिशत, ज्योति शर्मा 87.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा 12 कला वर्ग में अफसा खान 86.2 प्रतिशत तथा कंचन ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने कहा कि छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय साप्ताहिक टेस्ट,गुरूजनो के मार्गदर्शन व स्कूल के अनुशासन को दिया है। मंजू सैनी ने अंत में सभी छात्राओं, अभिभावकों व समस्त स्टाफ को शानदार परिक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। संचालन सुलेखा खींची ने किया।इस मौके पर अशोक मान, शिवकुमार, तेजपाल,अन्जु, सीमा शकील, पुनम, रविन्द्र मिश्रा, सुनीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।