नानूवाली बावड़ी के पास आम रास्ते में लगी आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत से दमकल की मदद से बुझाई आग
नानूवाली बावड़ी के पास आम रास्ते में लगी आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत से दमकल की मदद से बुझाई आग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी के पास आम रास्ते में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। इस दौरान हवा तेज होने से आग तेजी से फैलने लगी। खेतड़ी से आई दमकल की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। खेतड़ी नगरपालिका के दमकल कर्मी फायरमैन अनिल कुमार ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि नानू वाली बावड़ी के पास बने धन धन सतगुरु आश्रम की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर आग लगी हुई है।
सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो रास्ते के दोनों ओर पेड़ पौधों में आग लगी हुई थी। इससे पहले ग्रामीणों ने आम रास्ते में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने से आग आगे की ओर फैल रही थी। इस दौरान मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल की मदद से ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि यह आमजन के लिए गांव से आश्रम में जाने का मुख्य रास्ता है। राहगीरों ने आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को दी, लेकिन ग्रामीण आग बुझाने में सफल नहीं हो सके। आम रास्ते के दोनों ओर आग लगने से काफी संख्या में पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग हवा के कारण विक्राल रूप धारण कर लेती, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।