[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नन्ही जुबान बोली नशे से करें परहेज, बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नन्ही जुबान बोली नशे से करें परहेज, बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है

नशा मुक्त समाज का स्काउट गाइड्स ने दिया संदेश

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि, कला कौशल शिविर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर तंबाकू उन्मूलन से संबंधित निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले  दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू एवं नशे से परिवार टूटते हैं तथा आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी को भयंकर नुकसान होता है तथा अंत में समय से पूर्व मृत्यु हो जाती है। इस अवसर पर मीणा ने उपस्थित स्काउट गाइड्स एवं अभिरुचि शिविर के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई ।

इस दौरान रैली का आयोजन किया भी गया जो स्काउट कार्यालय से रवाना होकर करूंडिया रोड, गांधी पार्क, मोदी रोड, कुमावत बस्ती, बापू बस्ती, मोरारका कॉलेज होते हुए वापस स्काउट कार्यालय पहुंची जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने संदेश दिया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने स्काउट गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिनके पिताजी पिए दारू बच्चे उसके लगावे झाड़ू नशा, नाश की जड़ है भाई फल इसका अति दुखदाई, बीड़ी पीकर  खांस रहा है  मौत के आगे नाच रहा है जैसे नारों से आमजन को जागरूक किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विजयेता कुमारी ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को  प्रोत्साहित किया कि उन्हें जीवन में नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर रामचंद्र मीणा, जसवंत सिंह मीणा, समुद्र लाल सैनी, विजयेता कुमारी, पिंकी धायल, सुनीता बेनीवाल, सुनील कुमार, मोहम्मद जाबिर, दिनेश कुमार सहित अभिरुचि शिविर के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles