[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

151 वें दिन भी धरना जारी : बिना नहर के कुछ भी नही रहा है हमारे बच्चे क्या खाऐंगे क्या पीऐंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

151 वें दिन भी धरना जारी : बिना नहर के कुछ भी नही रहा है हमारे बच्चे क्या खाऐंगे क्या पीऐंग

151 वें दिन भी धरना जारी : बिना नहर के कुछ भी नही रहा है हमारे बच्चे क्या खाऐंगे क्या पीऐंग

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के कोषाध्यक्ष महेश चाहर की अध्यक्षता में आज 151 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँच रहे हैं जगह जगह दूर दूर गाँवों से किसान व आमआदमी ही नहर आन्दोलन में समर्थन व मजबूर होकर मजबूत करने की जुगत में लगा हुआ है। यदि सरकार पानी देने की बात नहीं करेगी तो शेखावाटी क्षेत्र में वो आन्दोलन होने जा रहा है कि ना आजतक हुआ और ना होगा। क्योंकि ये मुद्दा सीधा जीवन से जुडा हुआ है। यदि पानी नहीं आता है तो शेखावाटी क्षेत्र में मानव सभ्यता ही खत्म हो रही है इसमें सरकारों की उदासीनता बहुत बड़ा कारण साबित होने जा रहा है। इनके जेहन में केवल वोट पाने की बात तो याद रहती है और उसके बाद ऐशो आराम की ही याद रखाकर चलते हैं। धरने पर आये वयोवृद्ध किसान बेगराज व मेहरसिंह ने बताया कि हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया है समझ में नहीं आता है कि वे आगे चलकर क्या खाऐंगे क्या पीऐंगे।

सरकार नहर दे तो जीवन बचेगा वरना आन्दोलन इतना बड़ा होगा कि याद रखा जाऐगा सिर्फ आचार संहिता का सम्मान किया गया है जो हमारे देश में सविंधान की भावनाओं का सम्मान समस्त देशवासियों की भावना से खिलवाड़ करना शेखावाटी शेरों को शोभा नहीं दिया अत: रुके रहे लेकिन अब सिर्फ आर पार की लडाई होगी ताजेवाला हैड पर कूच, आन्दोलन, प्रदर्शन, रैली, सभा व हरियाणा सीमा सीज, गैस पाइपलाइन बन्द, हमारे राजस्थान से जाने वाला खनिज, बजरी, डस्ट कंक्रीट, रोडी, व पत्थर आदि सब बन्द होना है वो सब होगा! होगा! होगा!

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, राजेश, सौरभ, करण, जयन्त, महेन्द्र कुमावत, सतपाल, राजवीर, बनवारीलाल, धर्मपाल, लीलाधर, राकेश यादव, मकेश ,चुन्नीलाल माकडो, अभिषेक, मुन्ना, आदिल खान, विक्रांत सिंह, अजय, मोनू, मोहित, अंजलि, बालू सिघाना, कैलाश, ताराचंद तानाण, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles