हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम में झुंझुनूं का चयन:शिक्षक हेल्थ ऐंबैस्डर और बच्चे बनेंगे मैसेंजर, स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति करेंगे जागरूक
हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम में झुंझुनूं का चयन:शिक्षक हेल्थ ऐंबैस्डर और बच्चे बनेंगे मैसेंजर, स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति करेंगे जागरूक

झुंझुनूं : नए सत्र से सरकारी विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम होगा। इसके तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित किया जाएगा।
इसके तहत शिक्षक हेल्थ ऐंबैस्डर एवं बच्चे मैसेंजर होंगे। योजना के तहत प्रदेश के 12 जिलों का चयन हुआ है। जिसमें झुंझुनूं जिला भी शामिल है। यह कार्यक्रम चयनित जिलों के प्रत्येक राजकीय उच्च प्राथमिक एवं उ.मा. स्कूल में होगा।
कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस योजना में शिक्षा विभाग के साथ ही स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग भी सहयोग देगा।
ऐंबैस्डर प्रति सप्ताह एक घंटा रोचक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंधित जानकारी देंगे। मैसेंजर कक्षा के प्रत्येक बालक के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऐंबैस्डर से सांझा कर योजना के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेंगे।
दो शिक्षक-दो बच्चों का चयन
योजना के तहत सभी सरकारी उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के बेहतर कम्युनिकेशन कौशल वाले एक शिक्षक एवं एक महिला शिक्षक को ऐंबैस्डर बनाया जाएगा। इसमें विज्ञान विषय वाले शिक्षकों की प्राथमिकता रहेगी। जिन्हें डाइट द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक कक्षा से एक-बालक-बालिका सहित दो विद्यार्थियों को मैसेंजर नियुक्त किया जाएगा।
इन जिलों का चयन
योजना के तहत प्रदेश में झुंझनु, डूंगरपुर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जोधपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर एवं सीकर जिले का चयन हुआ है।