[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में यात्रियों को स्काउट गाइड ने पानी पिलाया:42 रोवर्स और 3 रेंजर्स दे रहे है सेवाएं, 17 मई से चल रहा शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में यात्रियों को स्काउट गाइड ने पानी पिलाया:42 रोवर्स और 3 रेंजर्स दे रहे है सेवाएं, 17 मई से चल रहा शिविर

नीमकाथाना में यात्रियों को स्काउट गाइड ने पानी पिलाया:42 रोवर्स और 3 रेंजर्स दे रहे है सेवाएं, 17 मई से चल रहा शिविर

नीमकाथाना : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की ओर से 17 मई से लगातार रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर लगा रखा हैं। प्यासे यात्रियों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर उमस भरी भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों के पास तक पहुंचकर ना सिर्फ उनकी प्यास बुझाई, बल्कि आगे तक ले जाने के लिए उनकी बोतल भी ठंडे पानी से भरी। चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों की भरी खचाखच भीड़ के चलते यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद भी अपने लिए पानी नहीं ले पा रहे थे और प्यासे ही सफर कर रहे थे। स्काउट गाइड के लोग पानी लेकर पहुंचते ही यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक एक करके पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। इस नेक कार्य से रेल यात्री खुश नजर आए।

Related Articles