विवाहिता ने युवक के खिलाफ कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज:हरियाणा में दोस्त के घर लेकर जाकर किया दुष्कर्म, सरदारशहर पुलिस ने आरोपी को जम्मू से पकड़ा
विवाहिता ने युवक के खिलाफ कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज:हरियाणा में दोस्त के घर लेकर जाकर किया दुष्कर्म, सरदारशहर पुलिस ने आरोपी को जम्मू से पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस थाने में बुधवार को 19 साल की विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि 10 मई की रात्रि को मैं अपने पीहर में सो रही थी। रात्रि में समय करीब 3 बजे टॉयलेट के लिए उठी तो आरोपी और उसके साथ दो अन्य व्यक्ति एक जीप लिए हुए घर के बाहर खड़े थे। जो मुझे जबरदस्ती पकड़कर जीप में डालकर रतनगढ़ ले आए। रतनगढ़ में जीप खड़ी कर दी और दो अन्य व्यक्ति मुझे और आरोपी को बस में बैठाकर चले गए। जहां से आरोपी मुझे हरियाणा ले गया और वहां पर अपने दोस्त के घर ले गया। जहां पर मेरे साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि अगर शोर किया तो जान से मार दूंगा और तेरे घर वालों को खत्म कर दूंगा। वहीं आरोपी ने मेरे गले से सोने का मंगल सूत्र और कान में पहने हुए एक जोड़ी झूमके निकाल कर अपने पास रख लिए। वहां पर मुझसे कुछ सफेद कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और मुझे किसी अन्य स्थान पर ले गया और मुझे वहां रात भर रखा और मेरे साथ जबरदस्ती कर कई बार दुष्कर्म किया।
जिसके बाद वहां से मुझे आरोपी जम्मू ले गया और वहां एक होटल में एक कमरे में रखा। साथ ही फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद 27 मई को सरदारशहर पुलिस जम्मू गई और मुझे और आरोपी को जम्मू से सरदारशहर लेकर आई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।