सादुलपुर पुलिस ने होटलों और कैफे पर दी दबिश:तीन युवकों को किया गिरफ्तार, अवैध केबिन हटाए
सादुलपुर पुलिस ने होटलों और कैफे पर दी दबिश:तीन युवकों को किया गिरफ्तार, अवैध केबिन हटाए

सादुलपुर : सादुलपुर में थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया सहित पुलिस टीम ने बुधवार को होटलों और कैफे पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कैफे में मिली कुछ युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि कैफे में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत पर टीम का गठन किया गया। टीम ने क्षेत्र में संचालित एक दर्जन कैफे पर दबिश दी। कैफे में जांच की गई तो सामने आया कि लकड़ी के केबिन बनाकर पर्दे लगा रखे हैं और अंदर कम रोशनी में लोग बैठते हैं। इस पर कैफे संचालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
सादुलपुर के शीतला चोक ,बस स्टैंड ,फॉर्पोल के पास ,शनि मंदिर के पास सहित अलग अलग जगहों पर पुलिस ने होटलों और कैफे पर करवाई की। जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस दौरान करवाई में डीएसपी प्रशांत किरण के नेतृत्व में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया, एसआई प्रदीप मीणा, कांस्टेबल नरेंद्र रेडू, कांस्टेबल सुनीता स्योराण, कांस्टेबल एफ डब्ल्यू सुरेश भालोठिया मौजूद रहे ।
एक हफ्ते में दूसरी बार हुई कार्रवाई
अवैध गतिविधियों को लेकर सादुलपुर पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। पुलिस ने एक हफ्ते में दूसरी बार कार्रवाई करते हुए इस बार अवैध केबिन हटाने के निर्देश ही नही दिए बल्कि मौके पर खड़े होकर ही केबिन हटाए गए।