कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:बिजली और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:बिजली और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

सादुलपुर : सादुलपुर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व पानी की समस्या के लिए पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि आज भयंकर गर्मी और लू के बावजूद बिजली ओर पानी की समस्या से आमजन त्राहि त्राहि कर रहा है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ना तो पीने का पानी पहुंच रहा है और ना बिजली मिल पा रही है। पशुधन भी पानी की कमी के कारण बेहाल है।
बिजली विभाग द्वारा द्वेष की भावना द्वारा कांग्रेस पार्टी के लोगों को टारगेट करके गलत वीसीआर भरी जा रही है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही समस्याओं का समाधान नही हुआ कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर चेयरमैन रजिया गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पूनिया, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोहित पूनिया गागड़वास, नियाज़ मोहमद, रशीद पार्षद, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, मनीराम रैगर पार्षद, छगन रैगर, नसीम कुरेशी,सुरेश वकील, उमेद श्योराण, इमरान खींची, बाशीत अली, सत्यवान पूनिया, मुख्तार अली आदि उपस्थित रहे।