[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थली के ज्योति स्वरूप धाम पर पदयात्रियों ने चढ़ाए निशान:मंदिर में धोक लगाकर की खुशहाली की कामना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

थली के ज्योति स्वरूप धाम पर पदयात्रियों ने चढ़ाए निशान:मंदिर में धोक लगाकर की खुशहाली की कामना

थली के ज्योति स्वरूप धाम पर पदयात्रियों ने चढ़ाए निशान:मंदिर में धोक लगाकर की खुशहाली की कामना

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के थली गांव में स्थित ज्योति स्वरूप धाम पर सोमवार को वार्षिक निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान पदयात्रियों ने धाम पर निशान चढ़ाए और धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। ज्योति स्वरूप धाम थली के बाबा सहीराम ने बताया कि गांव में बना बाबा का मंदिर क्षेत्र व आसपास के गांवों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।

मंदिर में हर वर्ष प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब से श्रृद्धालु पैदल हाथ में निशान पताका लेकर जयकारे लगाते हुए मंदिर में पंहुचते है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की ओर से लाए गए निशान ज्योति स्वरूप धाम पर चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण करने की अरदास की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म संस्कृति की जानकारी उपलब्ध हो पाती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इसी के साथ यहाँ पर दूरदराज के विभिन्न गांवों से आए हुए श्रद्धालुओं ने सवामणी का भी आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। निशान पदयात्रियों के लिए समाजसेवी लोगों की ओर से जल की स्टाल लगाकर व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।

इस मौके पर मनोज, बिट्टू सैन, विवेक, कविता, खेताराम गुर्जर, रोनक, कविता, संजय, दुर्गा, चिरंजीलाल, कमली, शकुंतला, ओमप्रकाश, विराट, काली, राजू सैनी, अनिरुद्ध शर्मा, बबलू गुवारिया, सुनीता, निशु, सुखबीर पाजू, हरभजनसिंह, मंजीत सिंह, हैप्पी, भूपेंद्र, गुड्डी, राम सरदार, जसवीर सिंह, कालूसिंह, मदनसिंह, मनीषा और अनिल गुर्जर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles