परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में प्रदर्शन
परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में प्रदर्शन

सीकर : घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि बदमाशों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
एसपी को दी शिकायत में मोहसिन ने बताया कि वह कि वह फतेहपुर रोड सीकर का रहने वाला है। उसने अपने घर के बाहर किराने की दुकान कर रखी है। 23 मई को रात 10 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठा था। इस दौरान चबूतरे पर बैठे 8-10 युवक गाली-गलौज कर रहे थे। मोहसिन व उनके परिवार वालों ने युवकों को गाली-गलौज करने से मना किया तो युवकों ने उनके परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी इब्राहिम ने ब्लेड और चाकू निकाल कर मोहसिन के सिर में मारा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इब्राहिम ने ब्लेड और चाकू निकाल कर मोहसीन के सिर में मारा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी पहले भी मर्डर के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी, मोहसिन के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करे।