10वीं क्लास की नाबालिग स्टूडेंट से रेप:घर से किडनैप कर ले गया था आरोपी, युवक के खिलाफ पॉक्सो; अपहरण और रेप का मामला दर्ज
10वीं क्लास की नाबालिग स्टूडेंट से रेप:घर से किडनैप कर ले गया था आरोपी, युवक के खिलाफ पॉक्सो; अपहरण और रेप का मामला दर्ज

चूरू : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 10वीं क्लास की नाबालिग स्टूडेंट को घर से किडनैप कर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ महिला पुलिस थाना ने पॉक्सो, अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच कर रहे महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव के स्कूल की दसवीं क्लास में पढ़ती है। 23 मई की रात को परिवार के लोग खाना खाकर करीब 11 बजे सोये थे। जब हमें नींद आई तब बेटी मोबाइल चला रही थी। रात करीब 12 बजे नाबालिग टॉयलेट करने के लिए बाथरूम की तरफ गई, जो काफी देर तक वापस नहीं आई। बाथरूम में जाकर देखा तो नाबालिग बेटी बाथरूम में नहीं थी। रात करीब डेढ़ बजे घर से कुछ दूर एक गाड़ी आकर रूकी, जिसमें से बेटी उतरकर वापस घर आई। पूछने पर उसने बताया कि जब पेशाब करने के लिए बाथरूम में जा रही थी। तभी गली में खड़े एक युवक ने आवाज देकर गेट के बाहर बात करने के लिए बुलाया।
जब वह बाहर निकली तो युवक ने उसको पकड़ लिया। चिल्लाने पर मुंह दबाकर पिकअप गाड़ी में डालकर ले गया। गाड़ी को गांव से बाहर खेतों की ओर ले जाकर एक सूनी जगह कपड़े उतारकर उसके साथ रेप किया। वहीं, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसी गाड़ी से नाबालिग को घर से कुछ दूर गली के पास छोड़ गया।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण व रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार शाम नाबालिग का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया।