[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मंड्रेला ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा:विजेता को एक लाख की इनामी राशि से किया सम्मानित, नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मंड्रेला ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा:विजेता को एक लाख की इनामी राशि से किया सम्मानित, नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

मंड्रेला ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा:विजेता को एक लाख की इनामी राशि से किया सम्मानित, नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

झुंझुनूं : झुंझुनूं के नयासर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंड्रेला क्रिकेट क्लब व झुंझुनूं क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मंड्रेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिस पर मंड्रेला ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 95 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए झुंझुनूं क्रिकेट क्लब ने 12 ओवरों में 82 रन ही बना पाई।

मंड्रेला की टीम ने 13 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार ने विजेता टीम मंड्रेला को 1 लाख रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी के साथ देकर सम्मानित किया।

वहीं उप विजेता टीम झुंझुनूं को 51 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के इमरान रहे। मैन ऑफ द सीरीज चंदन व बेस्ट बॉलर जावेद सैय्यद झुंझुनूं रहे। इन सभी को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नयासर के सरपंच हरि सिंह मंजू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीकेएन फायर सेफ्टी के निदेशक मनोज सिंह व पूर्व शिक्षा अधिकारी सम्पत मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन इमरान बडगुजर ने किया। इस दौरान एसडी चोपदार फाउंडेशन के मनोज मनवर दीवान, बाबू अली हसन, इमरान राईन, यूनुस रंगरेज, इस्तियाक कुरैशी, मोहम्मद शरीफ ,अनीश कुरैशी इरफान पहाड़ियां, टीपू सुलतान, सलीम गहलोत मोती, इदरीश बडगुजर, मोहसिन कुरैशी, सैय्यद जिब्रान व तमाम एसडी फाउंडेशन के पधाधिकारी और समस्त नयासर ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *