वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार:सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट के मुद्दे पर दो दिन से प्रदर्शन कर रहे वकील, आंदोलन की दी चेतावनी
वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार:सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट के मुद्दे पर दो दिन से प्रदर्शन कर रहे वकील, आंदोलन की दी चेतावनी

पिलानी : सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट के मुद्दे पर वकीलों ने गुरुवार को भी एसडीएम कोर्ट और तहसील कार्यालय में कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। एसडीएम कोर्ट और तहसील के पास ही एमजेएम कोर्ट के लिए भूमि आवंटन की मांग करते हुए अभिभाषक संघ ने आज से धरना भी शुरू कर दिया है। इससे पहले आज आन्दोलनरत वकीलों ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर सिंह खीचड़ ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार सूरजगढ़ द्वारा एमजेएम कोर्ट के लिए भूमि आवंटन में जान बूझ कर विलम्ब किया जा रहा है।
बार के सदस्यों का कहना है कि उच्च न्यायालय और राज्य सरकार की मंशा है कि पीड़ित को एक ही छत के नीचे न्याय मिले, लेकिन यहां सूरजगढ़ में अधिकारी नहीं चाहते कि सरकार और उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना हो।
वकीलों ने बताया कि इस मुद्दे पर इससे पहले भी बार एसोसिएशन ने 45 दिन तक आन्दोलन किया था और अब एक बार फिर इसी मुद्दे पर धरने पर बैठना पड़ रहा है।
धरने में बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष सोमवीर सिंह खीचड़ , कपिल पाराशर, मदन सिंह राठौड़, रामेश्वर लाल, सुरेन्द्र सिंह तंवर, सुरेश दानोदिया, अजय जडेजा, राकेश, सुनील शर्मा, सुनील सोमरा, कैलाश वर्मा, विनोद, सुनील, मनोज डिग्रवाल, संजय सिंह, दीपक सैनी, हवासिंह चौहान, दिनेश गांधी, मुंशी अंशुल और बाबूलाल आदि अधिवक्ता शामिल हुए।