उपभोक्ता समिति के जिला महासचिव डॉ सुधीर गुप्ता होंगे भारत शिरोमणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
उपभोक्ता समिति के जिला महासचिव डॉ सुधीर गुप्ता होंगे भारत शिरोमणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

खेतड़ी : खेतड़ी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष उपभोक्ता समिति के जिला महासचिव डॉ सुधीर गुप्ता को गांधी जयंती के पावन अवसर पर भारत शिरोमणि लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। शेखावाटी इतिहास संस्कृति कला शोध संस्थान शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सुधीर गुप्ता को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा । पूर्व में भी डॉ गुप्ता को समाज सेवा के क्षेत्र मे उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया था। डॉ सुधीर गुप्ता लंबे समय से समाजसेवा के साथ अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। तथा बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। गुप्ता उपभोक्ताओं के हित में काफी समय से सक्रिय हैं डॉ गुप्ता का भारत शिरोमणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वर्ण पदक के लिए चयन होने का समाचार मिलने पर डॉ अनिल शर्मा, केशव प्रसाद शर्मा, प्रदीप तंवर, गोपाल कृष्ण शर्मा, नरेंद्र स्वामी, विकास परीक, दिनेश सोनगरा, डॉ रामानंद शर्मा, डॉ अक्षय शर्मा, आजाद अहमद खान, आचार्य अभिमन्यु पाराशर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।