पानी संकट से त्रस्त बगड़वासी : 48 घंटे में समस्या का समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन – भीम आर्मी जिलाध्यक्ष
पानी संकट से त्रस्त बगड़वासी : 48 घंटे में समस्या का समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन - भीम आर्मी जिलाध्यक्ष

बगड़ : कस्बे में पिछले एक माह से जारी पेयजल संकट को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को सेवानिवृत्त डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनूप ढाका को ज्ञापन सौंपकर तुरंत पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो जलदाय विभाग कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने अब तक स्थायी समाधान नहीं किया है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़ ने कहा कि पानी की कमी से लोग मजबूरी में निजी टैंकर मंगवा रहे हैं, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान निरंजन प्रसाद आल्हा, विकास आल्हा, सतवीर बरवड़ सहित कस्बे के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।