आदिती कसाणा को मिली पीएचडी की उपाधि, खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर की लाडली ने किया नाम रोशन
आदिती कसाणा को मिली पीएचडी की उपाधि, खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर की लाडली ने किया नाम रोशन

खेतड़ी : खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर की बेटी आदिती कसाणा ने मनोविज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदिती ने जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी से डॉ. ओ.पी. शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य किया। उन्होंने कोविड के बाद व्यक्तियों के बीच कल्याण से जुड़े लचीलापन, आत्म-करुणा और सामाजिक समर्थन की अनुभूति पर गहन अध्ययन कर पीएचडी की डिग्री हासिल की।
आदिती कसाणा भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर की बेटी तथा जयपुर निवासी समाजसेवी पुरुषोत्तम फागड़ा की बहू हैं। उनके पति एडवोकेट अशोक फागणा हैं। पीएचडी की उपाधि मिलने की खबर से खेतड़ी क्षेत्र और ससुराल पक्ष में खुशी का माहौल है।
समाज सेवी बबलू अवाना, प्रमोद स्वामी, प्रताप सिंह, एड रोहितास मणकस, राजवीर, चेतही सुरेंद्र काजला, राजेश पायल, महिपाल दौराता, नरेश कुमार, राजेश, सतीश खारड़िया आदि ने आदिती के उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की।