143 वें दिन भी धरना जारी : मवेशियों, पक्षियों, व मनुष्यों का मरना शुरू भीषण गर्मी में पानी की त्राहि त्राहि सब जगह
143 वें दिन भी धरना जारी : मवेशियों, पक्षियों, व मनुष्यों का मरना शुरू भीषण गर्मी में पानी की त्राहि त्राहि सब जगह

चिडावा : चिडावा-सिघाना सडक मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 143 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए आल इंडिया स्काउट कोच राष्ट्पति अवार्डी ने कहा कि सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र में पानी नहीं लाने की अभी तक जो भूल कर रखी है ये बर्दाश्त के लायक तो नहीं है परन्तु अभी भी वक्त रहते चेतलिया जाऐ तो ठीक है । उनका कहना था कि शेखावाटी क्षेत्र में पानी की महामारी व त्राहि त्राहि से जन जीवन ठप्प होने लगा है और इस बात को लेकर शेखावाटी क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं। कुछ भी अनर्थ व हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है इनकार इस बात से भी नहीं है कि ताजेवाला पर जाना, पलायन की स्थिति आई तो हरियाणा में ही घुसने की सोची है यहाँ के लोगों ने और भीषण गर्मी में गम्भीर परिणाम सामने आ सकते हैं । यहाँ से पानी की कमी से वक्त रहते चेतलिया जाऐ तो ठीक है वरना आन्दोलन व प्रदर्शन ऐसा होगा कि ऐतिहासिक होने जा रहा है याद रखा जाऐगा।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, विजेंद्र शास्त्री, करण, जयन्त, सौरभ, जयसिंह, महेन्द्र, मनोज, सुरेश कुमावत, मालाराम व ग्यारसी मैनाना, नन्दलाल व शीशराम कलगांव, सुरेश व सरोज सिलारपुरी, रामावतार भडौन्दा, राहुल देव, मजीद खान, आरिफ, आशिफ, सतीश, सुमन देवी, राजवीर, जगराम, हेमन्त, सुनिल, सतपाल आदि उपस्थित रहे।