नर्मदा देवी सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ गणित प्रतिभा व युवाओं की प्रेरणा का विशेष सत्र
नर्मदा देवी सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ गणित प्रतिभा व युवाओं की प्रेरणा का विशेष सत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयूब खान
पचेरी कलां : नर्मदा देवी सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल, पचेरी बड़ी में मंगलवार को एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें “गणित की जादूगरनी” और सिंघानिया विश्वविद्यालय की एम्बेसडर वंशिका शर्मा ने कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को गणितीय ट्रिक्स, प्रेरक विचारों और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। वंशिका शर्मा, जो अब तक 11 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं और हाल ही में राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित हुई हैं, ने विद्यार्थियों के साथ रोचक तरीके से संवाद किया और उन्हें गणित विषय के प्रति नई सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय सिंह ने कहा,“छात्रों को जीवन में सकारात्मक सोच और लगातार प्रयास से सफलता मिलती है। वंशिका जैसी प्रतिभाएं विद्यार्थियों के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं कि कैसे समर्पण और मेहनत से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, हमारे विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को हर प्रकार का एक्सपोज़र देना है, ताकि उनकी प्रतिभा का समग्र विकास हो सके। हम भविष्य में भी इस प्रकार के सत्र आयोजित करते रहेंगे।”
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं सीमा हरित, प्रमिला, निशा सैनी तथा शिक्षकगण कुलदीप शर्मा, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार और सुरेन्द्र भी उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने वंशिका शर्मा के विचारों को गंभीरता से सुना और छात्रों के साथ-साथ स्वयं को भी प्रेरित महसूस किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा वंशिका शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।यह प्रेरणादायक सत्र विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए एक स्मरणीय व सकारात्मक अनुभव सिद्ध हुआ।