अजमेर के कारोबारी का खाटूश्यामजी में दिनदहाड़े किडनैप:महिला सहकर्मी के साथ दर्शन करने आया था; पुलिस की वर्दी में था एक बदमाश
अजमेर के कारोबारी का खाटूश्यामजी में दिनदहाड़े किडनैप:महिला सहकर्मी के साथ दर्शन करने आया था; पुलिस की वर्दी में था एक बदमाश

सीकर : अजमेर के प्रॉपर्टी कारोबारी का सीकर के खाटूश्यामजी से किडनैप हो गया। कारोबारी महिला सहकर्मी के साथ खाटूश्यामजी दर्शन करने आया था। लौटते समय स्विफ्ट कार में आए बदमाशों ने कारोबारी को उसकी गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे वहां से गुजर रहे एक युवक ने बनाया था। कारोबारी महिला सहकर्मी ने बताया- एक बदमाश पुलिस की वर्दी में था।
वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे खाटूश्यामजी के लामियां से पचार जाने वाली सड़क पर हुई। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की है, लेकिन शाम तक आरोपियों और युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। सदर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया- अजमेर के ढोला भाटा निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी अमित खंडेलवाल अपनी सहकर्मी के साथ खाटू बाबा के दर्शन करने के आया था। लौटते समय लामियां से पचार जाने वाली सड़क पर बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने अमित को उसकी गाड़ी से जबरन बाहर खींचा और अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार- स्विफ्ट गाड़ी में 4 बदमाश थे। सहकर्मी की सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अभी तक किडनैप के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।
युवती बोली- पुलिस की वर्दी में था एक बदमाश
कारोबारी के साथ आई युवती ने बताया- वह अमित के साथ पिछले 5 साल से काम कर रही है। दोनों खाटू दर्शन करके लामियां के रास्ते अजमेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आगे एक स्विफ्ट गाड़ी रुकी, जिसमें से पुलिस की वर्दी पहने एक युवक नीचे उतरा और हमारी गाड़ी के पास आया। मैंने और अमित ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, ऐसे में हमें लगा कि शायद सीट बेल्ट के कारण उन्हें रोका गया है। इस बीच युवक ने पूछा-क्या तुम अमित खंडेलवाल हो? हां कहते ही स्विफ्ट गाड़ी में से उतरकर आए तीन और लोगों ने हमारी गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद अमित को खींचकर बाहर निकाला और घसीटते हुए उनकी कार में डालकर पचार की तरफ ले गए।
कारोबारी की पत्नी बोली- मामले की जानकारी नहीं
इधर, अजमेर में कारोबारी की पत्नी ने कहा- पुलिस ने उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी। मीडिया के माध्यम से पति को किडनैप करने की जानकारी मिली है। वे किस हालत में है, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सहकर्मी कौन है, इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पति जब अजमेर से गए थे। तब कहा था कि दोपहर 1 बजे तक वापस आ जाएंगे। वे सीकर जाने की बोलकर गए थे।