25 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बस से उतारा, खाटू में ले जाकर लूटे पैसे
25 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बस से उतारा, खाटू में ले जाकर लूटे पैसे

रींगस : रींगस पुलिस ने छह माह पुराने लूट के मामले में मुख्य आरोपी रियाज खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी परबतसर, डीडवाना-कुचामन क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भोपतपुरा गांव के पास से पकड़ा।
25 लाख रुपए लूटने का था आरोप
यह मामला 11 जनवरी का है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दिनेश ढाका ने अपने कर्मचारी अल्ताफ खान को 25 लाख रुपये से भरा बैग देकर रोडवेज बस से भेजा था। सरगोठ गांव के पास बिना नंबर की कार सवार लोगों ने बस रुकवाई। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर अल्ताफ पर लड़की भगाने का आरोप लगाया और उसे रिवॉल्वर की नोक पर कार में बैठा लिया। खाटूश्यामजी ले जाकर उससे रुपए और मोबाइल लूट लिया।
पुलिस रिमांड पर आरोपी
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया- आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान लूट की रकम और अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।