लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : सीकर की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एंकर सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गडोडदा गांव की एक बच्ची का गांव की जल भराव सहित कई समस्याओं को दर्शाता हुआ और नेताओं पर तंज कसते हुए का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मामला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा का है जहा बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है वह गांव वासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है गोविंद सिंह डोटासरा लगातार चौथी बार लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। यहां स्कूल में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिससे उनको भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस जल पर आपके कारण गांव के हजारों लोग परेशान होते हैं। स्कूल में जाने वाले छात्र-छात्राएं वहीं शमशान के लिए भी यही एक रास्ता है तो शव यात्रा भी अगर किसी की मौत हो जाती है तो इसी रास्ते से ले जाना पड़ता है और गांव का मुख्य मार्ग भी यही है तो आसपास के गांव के लोग भी इसी मार्ग से होकर निकलते है।
एक स्कूल जा रही गांव की ही रहने वाली छात्रा शिवानी ने इस पानी में से गुजरते हुए आपबीती सुनाते हुए नेताओं पर भी तंज कसते हुए बताया कि : “यह है हमारे गांव का विकास यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है नेता लोग चुनाव के समय यहां पर बार-बार आते हैं और अब उनको पता भी नहीं है कि गांव में क्या चल रहा है और गांव वासी भी उन्हीं की तरह हो गए हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है वे तो वहां ऐसी में पड़े रहते हैं पर यह बात पता नहीं हमें कब समझ में आएगी गांव में विकास के नाम पर एक खटारा जनरेटर रख रखा है जो ना तो कभी चलता है और पानी के बीच एक बिजली की डीपी भी रख रखी है नेताजी के भरोसे चाहे कोई मरे चाहे कोई जिए नेताजी तुम मौज करो हम तुम्हारे साथ हैं – शिवानी छात्रा, लक्ष्मणगढ़