[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2100 पौधों का वितरण अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में किया जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

2100 पौधों का वितरण अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में किया जाएगा

2100 पौधों का वितरण अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में किया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में ओमप्रकाश केजरीवाल, श्रनवीन केजरीवाल, फर्म जय बजरंग टिंबर एवं हार्डवेयर मर्चेंट-झुंझुनूं द्वारा 2100 पौधों का वितरण अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में 13 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे अग्रसेन भवन, झुंझुनूं में किया जाएगा। निम्न पौधों का वितरण किया जाएगा – नींबू के 400 पौधे, आवला के 400 पौधे, अमरूद के 400 पौधे, बिल के 400 पौधे,  मौसमी के 300 पौधे, मीठा नीम के 100 पौधे, तुलसी के 100- पौधे, पौधारोपण से पहले दो बाई दो का खड्डा खोद ले-उसमें गाय या भैंस की देसी गोबर की गली हुई खाद का मिश्रण भर दे-अगर जमीन में कीड़े लगने की संभावना है तो कीटनाशक का छिड़काव कर दें और पौधारोपण के पश्चात थोड़ा जल छिड़काव कर दें। आंवला और बिल के अलावा सभी पौधे कलमी होंगे, जो वर्ष में दो से तीन बार फल देंगे और 2 से 3 वर्ष में पूर्णतया लग कर तैयार हो जाएंगे। आशीष तुलस्यान ने सभी के निवेदन किया की अधिक से अधिक अपने घर प्रतिष्ठान में पौधारोपण करें ।

Related Articles