[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाली ओर सड़क निर्माण को लेकर वार्ड के लोगों ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नाली ओर सड़क निर्माण को लेकर वार्ड के लोगों ने किया प्रदर्शन

नाली ओर सड़क निर्माण को लेकर वार्ड के लोगों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : मुख्य बाजार से तिलावा कुआं बस स्टेंड व नया पोस्ट ऑफिस जाने वाले रास्ते पर वार्ड नंबर 19 के लोगों ने मंगलवार सुबह वार्ड में नाली और सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं है जिसके चलते घरों का गंदा पानी बीच रास्ते में भरा रहता है। गंदे पानी के भराव से काफी समय पहले बनाई गई सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते में गंदा पानी भरा रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गंदा पानी एकत्रित होने से वार्डवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी में मच्छरों की भरमार है जिससे हर समय बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते में गंदा पानी जमा होने से उसमें कंटीली झाड़ियां और घास पैदा हो गया है जिससे राहगीरों को दूसरा रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है।

वार्ड के बाबूलाल सोनी ने बताया कि वार्ड में नाली व सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड के लोग लंबे समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। हाल ही में पंचायत भवन में लगे अंत्योदय शिविर में भी इस समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया जा चुका है।

मुकेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड में गंदा पानी जमा होने से घरों में आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए ये समस्या नासूर बन चुकी है। वार्ड के लोगों ने जल्द से जल्द वार्ड में नाली व सड़क निर्माण करवाने की मांग की है ताकि वार्ड के लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके। वार्डवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो इस संबंध में जिला कलेक्टर से मिलेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में सुनील टेलर, शकुंतला गुप्ता, वंदना गुप्ता, संतोष टेलर, रितु केडिया, चंदगीराम, सुमन सोनी व सरिता टेलर सहित वार्ड के लोग मौजूद रहे।

Related Articles