सीकर में वकील दंपती पर जानलेवा हमला:बोले- आरोपी के खिलाफ रेप का केस लड़ा था; एक पकड़ा, कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा
सीकर में वकील दंपती पर जानलेवा हमला:बोले- आरोपी के खिलाफ रेप का केस लड़ा था; एक पकड़ा, कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में रात के समय घर में घुसकर वकील और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया।
वकील रामनिवास के अनुसार रात को वह अपनी पत्नी कंचन के साथ घर पर सो रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए। जो दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे। इन बदमाशों ने कंचन और रामनिवास पर हमला करना शुरू कर दिया। जब रामनिवास और उसकी पत्नी चिल्लाने लगे तो दो बदमाश तो वहां से फरार हो गए। लेकिन एक पकड़ा गया।
रामनिवास के अनुसार इसके बाद उन्होंने पकड़े गए बदमाश लोकेश को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उन्हें पता चला कि लोकेश और उसके अन्य दोनों साथियों को जगदीश बुरड़क ने 10 लाख में रामनिवास को मारने की सुपारी दी। जिसमें से कुछ पैसे तो पहले दे दिए और बाकी आरोपियों के फरार होने के बाद देने की बात थी। रामनिवास के अनुसार उन्होंने 2 साल पहले रेप के मामले में जगदीश बुरड़क के खिलाफ पैरवी की थी।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ गोदारा ने कहा घटना के बाद जब रामनिवास के परिजन और पड़ोसी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां एएसआई पोखरमल ने भी उनके साथ बदतमीजी की। भागीरथ ने कहा कि आज हमने जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। यदि जल्द से जल्द वह गिरफ्तार नहीं होते तो नेछवा पुलिस थाने के बाहर हम बड़ा आंदोलन करेंगे।