[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक के साथ मारपीट के मामले में होटल संचालक गिरफ्तार:आरोपी ने मारपीट कर बाइक और रुपए भी छीने थे, पूछताछ में जुटी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवक के साथ मारपीट के मामले में होटल संचालक गिरफ्तार:आरोपी ने मारपीट कर बाइक और रुपए भी छीने थे, पूछताछ में जुटी पुलिस

युवक के साथ मारपीट के मामले में होटल संचालक गिरफ्तार:आरोपी ने मारपीट कर बाइक और रुपए भी छीने थे, पूछताछ में जुटी पुलिस

दांतारामगढ़ : सीकर की दांतारामगढ़ पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर लूट के मामले में आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि 27 मार्च को पीड़ित युवक कार्तिक शर्मा के पिता नवरतन शर्मा निवासी किशनगढ़ रेनवाल ने मामला दर्ज करवाया कि 25 मार्च 2024 को धुलंडी के दिन उनका बेटा कार्तिक शर्मा अपने दोस्तों के साथ कुली में स्थित होटल सांवरिया पैलेस में चाय नाश्ता करने के लिए गया था।

उस दौरान होटल आपसी कहासुनी के चलते संचालक द्वारिका प्रसाद ऐचरा, गजेंद्र ऐचरा एवं उसके अन्य पांच नामजद साथियों ने मिलकर कार्तिक शर्मा एवं उसके दोस्त बाबूलाल, कुलदीप के साथ मारपीट की। उस दौरान बाबूलाल व कुलदीप जान बचाकर भाग गए लेकिन उनके पुत्र कार्तिक शर्मा को उक्त नामजद लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और नगदी रुपए छीन लिए। घटना के बाद पुलिस ने मारपीट, लूट, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आज वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गजेंद्र ऐचरा निवासी कुली को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है । अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है। वहीं आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक से छीनी गई बाइक, मोबाइल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Related Articles